Divyanka Tripathi Motivational Success Story In Hindi || Real House, Age, Net Worth, etc.

Divyanka Tripathi Motivational Success Story In Hindi  || Real House, Age, Net Worth, etc. 

पूरा विडियो देखने के लिए link par click करे 
फ्रेंड आज मैं बात करने जा रहा हूँ TV स्क्रीन की सबसे खूबसूरत और टेलेंटिड एक्ट्रेस में से एक Actress Divyanka Tripathi की। जो आर्मी ऑफिसर बनने की चाह रखती थी, पर जब वो एक बार ग्लेमर की दुनियाँ से जुड़ी तो इसी दुनियाँ की होकर रह गई। अब आप इस Hindi Biography द्वारा Divyanka Tripathi के Life Story को जानेंगे…

Parents

दिवयंका त्रिपाठी का जन्म भोपाल के मिडल क्लास फ़ैमिली में हुआ था। उनके पिता, नरेंद्र त्रिपाठी एक फार्मासिस्ट है। जबकि माँ नीलम त्रिपाठी हाउसवाइफ़ है।

Education

उन्होंने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई नूतन कॉलेज भोपाल से की। स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें आकाशवाणी में 800 रुपये की मंथली सेलेरी पर एंकरिंग का जॉब मिला। जिसे उन्होंने बखूबी किया।
पर वो एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थी। इसलिए वो नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टेनियरिंग, उत्तर काशी से माउन्टेनियरिंग की कोर्स की और भोपाल राइफल एकेडमी से राईफल शूटिंग कोर्स की और राईफलरी में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही।
पर वो इस सपने को पीछे छोड़ वो 2003 में पैंटीन ज़ी टीन क्वीन कॉम्पटिशन में पार्टीसीपेट की और Miss Beautiful Skin बनने में कामयाब रही। इसी तरह दिवयंका ने 2005 में India’s Best Cinestars Ki Khoj में पार्टीसीपेट की और भोपाल ज़ोन से वीनर रही।

TV Serials Debut.

ब दिवयंका एक्टिंग को ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी, इसलिए वो सबसे पहले दूरदर्शन के टेली फिल्म्स में काम की और 2006 में Zee TV के सीरियल बनूँ मैं तेरी दुल्हन से एक्टिंग के छोटे पर्दे पर रियल डेब्यु की।

इस सीरियल में दिवयंका बिलकुल विपरीत डबल रोल में थी। उनकी एक रोल विद्या नाम की लड़की की थी, जो एक ट्रेड़ीशनल और अनपढ़ लड़की थी, वही दूसरा रोल दिव्या नाम की लड़की की थी, जो मॉडर्न और पढ़ी-लिखी लड़की थी।
दोनों कैरेक्टर एक दूसरे से बिलकुल विपरीत थे, लेकिन दिवयंका ने जिस खूबसूरती से इन दोनों रोल्स को निभाई की, लोग विद्या और दिव्या के रोल को निभाने वाले कलाकार को अलग-अलग मानने लगे।
इस बेहतरीन परफोमेंस के लिए उन्हें Indian Television Academy Award for Best Actress in Drama Category और Indian Telly Award for Fresh New Face का अवार्ड मिला।
इसके बाद वो स्टार प्लस की हॉरर थ्रिलर सीरियल सससहहहह… फिर कोई है में भी नजर आई।
2010 में SAB TV पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल मिसेज एंड मीस्टर शर्मा अलाहाबादवाले में रश्मि शर्मा का रोल शानदार प्ले की। जो उन्हें पोपुलर बना गया।
वर्तमान वे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाली फैमिली ड्रामा सीरियल “ये है मोहब्बते” में डॉ. ईशिता भल्ला की रोल निभा रही, जिसके लिए वो हाल ही में Star Privaar Awards के Favourite Bahu, Favourite Maa, Favourite Patni, Favourite Digital Sadasya, Favourite Jodi, Favourite International Jodi के अवार्ड्स जीत चुकी है।

Movies

टीवी सीरियलों के अलावा वो फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी है। उनकी फिल्में है – लाला हरदौल, ए डायवोर्स टू रिमेम्बर।

Personal Life

खूबसूरत Divyanka Tripathi इश्क-विश्क में पूरा विश्वाश रखती है। इसलिए तो अपने Ex-Boyfriend Sharad Malhotra के साथ 7 साल जैसे लंबे समय तक रिलेशन में रही।
बरखुरदार के मिजाज को हमेशा मुड़ियल रखने के लिए वो एक पूर्ण वेजिटेरियन होने के बावजूद नॉन वेजिटेरियल भोजन बनाया करती थी।

Divyanka tripathi vivek dahiya wedding pics
Pic- Indianexpress.com

पर यह लंबा वाला प्यार और ज्यादा लंबा ना हो सका और उनका ब्रेक अप हो गया। खैर ब्रेक अप होने के साथ वो दूसरे टीवी स्टार Vivek Dahiya के साथ 15 जनवरी 2016 को एंगेज हो गई और 8 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बंध सदा के लिए के दूसरे के हो गए।
Divyanka Tripathi को एक्टिंग में बड़ी तमन्ना है कि वो छोटे पर्दे पर पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा करे और फिल्म मदर इंडिया में माँ का रोल निभाना, उनका एक ग्रेट ड्रीम है।

Comments

popular posts

Sridhar Vembu biography in hindi ||Founder And CEO of zoho Corporation's

Google Founder Larry Page Motivational Strugle Story In Hindi | Success Story

Subrata Roy Sahara Success Story And Biography In Hindi

आपके सपने बड़े होने चाहिए – Inspirational Life Story of Dhirubhai Ambani indian business tycoon

कैसे 21 वर्ष के युवा ने बनाई 360 करोड़ की कंपनी – Startup Story of Ritesh Agarwal : Founder Oyo Rooms