Subrata Roy Sahara Success Story And Biography In Hindi

Subrata Roy Sahara Success Story And Biography In Hindi 



Just click on the link below 

इस लिंक पर क्लिक करें करे और जाने सारी बातें सहारा श्री के बारे मे¦|


Subrata Roy Sahara Success Story And Biography In Hindi 
लखनऊ। एक व्‍यक्ति जो शुरु से पढ़ाई में कमजोर रहा। जिसका मन काम में बातों में कम और इधर-उधर की बातों में ज्‍यादा लगता था। शुरुवाती दिनों में स्‍कूटर से चलता था और जब बिजनेस करने आया तो जेब में सिर्फ 2000 हजार रुपये थे। अब आप सोचते होंगे कि इस व्‍यक्ति का क्‍या हुआ होगा और ये शायद सफल ना हुआ हो तो हम आपको बता दें कि आप यहां बिल्‍कुल गलत है। स्‍कूटर छोड़कर जहाज से चलने की बात तो अलग एक समय में वो एयरलाइंस कंपनी का मालिक बन गया। आज न्‍यूयॉर्क और लंदन में उसके फाइव स्‍टार होटल हैं।
अरे...अरे चौकिए नहीं हम सहारा चीफ सुब्रत रॉय की बात कर रहे हैं जिसपर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये का हिसाब देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डांडा चलाया है। सुब्रत रॉय ने सरेंडर कर दिया और पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मगर उनके पक्ष में खड़ी वकीलों की फौज सुप्रीम कोर्ट को कानूनी दांव पेचों के सहारे गुमराह करने में जुट गई है। खैर ये बाते तो हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है मगर आईए आपको सुब्रत रॉय के बीते दिनों के बारे में बताते हैं।
10 जून, 1948 को बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा कोलकाता में हुई। सुधीर चंद्र रॉय और छवि रॉय के पुत्र सुब्रत रॉय ने यूपी के गोरखपुर के एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। सुब्रत रॉय ने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया। सुब्रत रॉय ने स्वप्ना रॉय से प्रेम विवाह किया है। सुब्रत रॉय को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वो शुरु से ही पढ़ाई में बेहद कमजोर थे। उनका मन पढ़ने से ज्यादा अन्य बातों में लगता था। एक छोटे से शहर से बिजनेस शुरू करने वाले इस शख्स ने 36 सालों में दुनिया भर में अपना कारोबार फैला लिया।
सुब्रत रॉय ने 1978 में जब सहारा की शुरुआत की थी तब उनकी जेब में महज 2000 रुपये ही थे। सुब्रत को 70 के दशक से जानने वाले लोग बताते हैं कि तब सुब्रत रॉय गोरखपुर में एक स्कूटर से चलते थे। तब दिन में 100 रुपये कमाने वाले लोग उनके पास 20 रुपये जमा करते थे। सुब्रत रॉय के साथ उनके स्कूल, कॉलेज में साथ पढ़े करीब 100 दोस्त भी काम करते हैं। अगर देखा जाए तो देश से लेकर विदेशों तक सहारा समूह की कई करोड़ की प्रॉपर्टी फैली हुई है। इसके अलावा सुब्रत रॉय की कर्मभूमि रही लखनऊ में भी कई प्रॉपर्टी है लेकिन सबसे ज्यादा विवादों में रहा है सहारा स्टेट। लेकिन, समय समय पर अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए सहारा श्री विवादों को टालते रहे हैं।
Did You Know: सहारा ने लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विपुल खंड और देश में विख्यात मायावती के सपने के तौर पर प्रचलित और दलित वर्ग के स्वाभिमान के तौर पर स्थापित अम्बेडकर स्मारक के बगल में मौजूद 170 एकड़ जमीन को यह कह कर एलॉट करने का अनुरोध किया कि वह इस जमीन पर आवासीय, व्यावसायिक और हरित पट्टी विकसित करेगा।

Comments

popular posts

Sridhar Vembu biography in hindi ||Founder And CEO of zoho Corporation's

Google Founder Larry Page Motivational Strugle Story In Hindi | Success Story

Divyanka Tripathi Motivational Success Story In Hindi || Real House, Age, Net Worth, etc.

आपके सपने बड़े होने चाहिए – Inspirational Life Story of Dhirubhai Ambani indian business tycoon

कैसे 21 वर्ष के युवा ने बनाई 360 करोड़ की कंपनी – Startup Story of Ritesh Agarwal : Founder Oyo Rooms